देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में प्रधामंत्री मोदी की विदेश यात्राओं को देखते हुए जहाँ विपक्ष उनपर जमकर हमलावर हुआ था, वहीँ अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम की विदेशी यात्रा शुन्य हो चली हैं. वहीँ अभी पांच राज्यों के चुनावी नतीजो ने जहाँ एक तरफ भाजपा की नींद उड़ा दी हैं वहीँ अब आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपनी कमर कस ली हैं और नए वर्ष के शुरुवाती महीनो में या कहें की लोक सभा चुनाव तक कोई भी विदेश यात्रा नहीं करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़े-“ठ्ग्स ऑफ़ यूपी” को पुलिस ने धरदबोचा….
वहीँ आगामी लोकसभा चुनाव को देखते माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा ध्यान लोकसभा चुनावों पर होगा। पिछले साल प्रधानमंत्री ने 14 विदेश यात्राएं की थी मगर आगामी साल के पहले चार महीनों में प्रधानमंत्री का विदेशी भूमि पर कोई भी द्विपक्षीय कार्यक्रम नहीं है। जिससे यह स्पष्ट है की पीएम आने वाले चुनावो को देखते हुए पूरी तरह से तैयारी करना चाहतें हैं जिसके चलते कोई भी विदेशी दौरा अभी से प्रस्तावित नहीं रखा गया है.