देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में जब भारतीय वायुसेना ने पकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के शिवीरों पर हवाई हमले किये थे. वहीँ इसे लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिल रही हैं की इस हवाई हमले में भारतीय वायुसेना ने जैश की एक दो नहीं बल्कि चार इमारतों को अपना निशाना बनाया था] जिसमें जैश का एक मदरसा भी शामिल था।
वहीँ यह भी जानकारी मिल रही है की इस हमले में कितने आतंकवादी मारे गए हैं इसका कोई सटीक आंकड़ा सामने इसलिए नहीं आ पा रहा है क्योंकि वहां से खुफिया जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए आतंकवादियों की संख्या का ठीक ठाक अंदाजा ही लगाया जा रहा है हालाँकि आने वाले दिनों हो सकता है की इसके बारे में अधिकृत जानकारी सामने आयें.