देश-विदेश (जनमत) :- पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव को कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही है. जानकारी मिल रही है की पकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी। कहीं न कहीं पकिस्तान भारत की कूटनीतिक कार्यवाहीयों से बौखला गया है.
पुलवामा में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया है। वहीँ अब इस बात की अपेक्षा की जा रही है की जल्द ही भारत पाकिस्तान पर बड़ी कूटनीतिक कार्यवाही कर सकता है, जिससे डरे पकिस्तान ने हस्तक्षेप की मांग की है.