भदेश-विदेश (जनमत) :- पुलवामा हमले ने जहाँ पडोसी देश से चेहरे से शराफत का नकाब उतारा है. वहीँ अब दोनों देशों के बीच के हालत बेहद ख़राब हो चुकें हैं. ये किसी से छीपा भी नहीं है की अब भारत … पाकिस्तान को इतनी आसानी से बचने भी नहीं देगा. वहीँ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच की वर्तमान परिस्थिति को बहुत-बहुत बुरा बताया है।
यह भी पढ़े- हथियारों से लैश बदमाशो ने मचाया “तांडव”….
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में बयान दिया है की भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत-बहुत बुरी परिस्थिति है। हम देखना चाहते हैं कि युद्धस्थिति कब खत्म होगी। बहुत सारे लोगों अभी मारे गए हैं। हम बस इसे रुकते हुए देखना चाहते हैं। हम इस प्रक्रिया में शामिल हैं। एक बहुत ही खतरनाक परिस्थिति है।इस स्थित्ति में दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिए.