देश/विदेश (जनमत) :- राजनीती में यहाँ कब शाह को मात दे दे जाती है यह तो “शाह” को भी पता नहीं चलता. दिन दुगनी और रात चौगुनी रफ़्तार से महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम बदले जिसके बाद आखिरकार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को महा विकास आगाड़ी दल का नेता चुन लिया गया है वहीँ इसके बाद अब ठाकरे मुंबई के शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीँ यह पहला मौका होगा जब शिवसेना का कोई नेता महाराष्ट्र की राजनीती के केंद्र में होगा और मुख्यमंत्री बनेगा। वहीँ इस पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अजित पवार को ठीक स्थान मिलेगा, वो बहुत बड़ा काम करके आए हैं। महाराष्ट्र से देश में परिवर्तन की शुरुआत हुई है। हमारा मिशन पूरा हुआ। मैंने जो वायदा शिवसेना के कार्यकर्ताओं से किया था आखिरकार वो पूरा हुआ वहीँ यह भी बताया की अजीत पवार से किसी प्रकार की कोई गिला शिकवा नहीं हैं और सरकार में उनको उचित स्थान दिया जाएगा इस बात पर भी किसी को कोई बड़ा शक नहीं होना चाहिए चुकी दादा वो करके आयें हैं जो कोई नहीं कर सकता था.
वहीँ इसी कड़ी में एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है। अजित पवार ने कहा कि अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं एनसीपी में ही रहूंगा। भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है। अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर मंगलवार देर रात जाने के बारे में अजित पवार ने कहा कि अपने नेता से मुलाकात करना मेरा अधिकार है। कुछ दिनों पहले उन्होंने पार्टी से विद्रोह कर सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देकर सबको हैरान कर दिया था, लेकिन मंगलवार को उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया। महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को सुबह आरंभ होने पर सभी की नजरें एनसीपी नेता अजित पवार पर टिकी हुई थीं।
Posted By :- Ankush Pal