देश विदेश(जनमत): देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पानी-पानी हो गई है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण रेल पटरियों के पानी में डूबने से महालक्ष्मी एक्सप्रेस को बदलापुर के पास रास्ते में रोकना पड़ा था।
जिसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न राहत एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया इस दौरान लगभग 700 यात्री ट्रेन में फंस गए थे। बहुत ही महन्त के बाद लगभग 9 घंटे बाद यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था। । सेंट्रल रेलवे डीआरएम के मुताबिक मौके पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस पहुंची और फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी उपलब्ध कराया गया है।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि गृह मंत्रालय ने वायु, रेलवे और महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क किया हुआ था। वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह खुद इस ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए हुए थे। एनडीआरएफ(NDRF) के महानिदेशक ने बताया की हमने ‘9 गर्भवती महिलाओं सहित और भी महिलाओं और बच्चों सब से पहले ही निकाला लिया था, उसके बाद बुजुर्ग को निकाला गया और अंत में पुरुष यात्रियों को।