देश विदेश(जनमत):- माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए भारतीय रेलवे ने माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तों के लिए 5 जोड़ी ट्रेनों की सौगात दे रही है| वर्तमान समय में ट्रेन संख्या 02919 डॉ0 आंबेडकनगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी(Dr. Ambedkarnagar-Sri mata Vashon Devi)| ट्रेन संख्या 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- डॉ0 अम्बेडकर नगर विशेष(Shri Mata Vaishno Devi Katra-Dr. Ambeedkar Nagar )| ट्रेन संख्या 02461 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस स्पेशल(Shri Mata Vashon Devi Katra-New Delhi AC Express Special) और ट्रेन संख्या 02462 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा नई दिल्ली एक्सप्रेस(Shri Mata Vashon Devi Katda New Delhi Express) का ही संचालन हो रहा है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी ने बताया कि 30 दिसंबर से 5 जोड़ी ट्रेन शुरू कर दी जाएगी। वहीं, नांदेड़ जाने वाली सचखंड एक्सप्रेस भी 1 जनवरी से नई समय सारिणी के अनुसार चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी|
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गांधीधाम
ट्रेन संख्या 04676 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से गांधीधाम जंक्शन(Shri Mata Vashon Devi Katda to Gandhidham Junction) ये ट्रेन 31 दिसंबर से चलेगी। ये ट्रेन कटरा से सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 04675 गाँधीधाम-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा(Gandhidham-Shri Mata Vashon Devi Katda) 2 जनवरी 2021 से चलेगी। ये ट्रेन गांधीधाम से सुबह 9.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर
ट्रेन संख्या 04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-जामनगर(Shri Mata Vaishno Devi Katra-Jamnagar) ये ट्रेन 3 जनवरी से चलेगी। ये ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 9:55 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:45 बजे जामनगर पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 04679 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा(Jamnagar-Shri Mata Vaishno Devi Katra) 6 जनवरी को चलेगी। जामनगर से ये ट्रेन सुबह 8:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनस
ट्रेन संख्या 04672 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस(Srimata Vaishno Devi Katda- Bandra Terminus Express) ये ट्रेन 30 दिसंबर से चलेगी। ये ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
वही वापसी में ट्रेन संख्या 04671 बांद्रा टर्मिनस-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा(Bandra Terminus – Srimata Vashon Devi Katda)1जनवरी 2021 को चलेगी। ये ट्रेन बांद्रा से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:40 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश
ट्रेन संख्या 04610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश(Srimata Vaishno Devi Katra-Rishikesh ) ये ट्रेन 5 जनवरी को चलेगी। ये ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से शाम 4:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:35 पर ऋषिकेश पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 04609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा(Rishikesh-Srimata Vaishno Devi Katra) 6 जनवरी से चलेगी। ये ट्रेन ऋषिकेश से शाम 5:20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7 बजे श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-हापा
ट्रेन संख्या 04678 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-हापा(Shri Mata Vashon Devi Katra-Hapa) ये ट्रेन 4 जनवरी से चलेगी। ये ट्रेन श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से सुबह 9:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6:30 बजे हापा पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 04677 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा(Hapa-Shri Mata Vashon Devi Katra) 5 जनवरी से चलेगी। हापा से ये ट्रेन सुबह 8:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी।
प्रयागराज से उधमपुर
ट्रेन संख्या 4131 प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल(Prayagraj-Udhampur Special ) ये ट्रेन 1 जनवरी से 30 जनवरी के बिच हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। ये ट्रेन प्रयागराज से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12:35 बजे उधमपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04132 उधमपुर-प्रयागराज स्पेशल(Udhampur-Prayagraj Special) 2 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक हर बुधवार और रविवार(संडे) को चलेगी।
इस ट्रेन का भी होगा परिचालन
ट्रेन संख्या 02715 नांदेड-अमृतसर स्पेशल(Nanded-Amritsar Special) इस ट्रेन का भी परिचालन 1 जनवरी से हो जाएगा। ये ट्रेन नांदेड़ से सुबह 9:30 बजे चल कर रात 8:35 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर-नांदेड स्पेशल(Amritsar-Nanded Special) ये ट्रेन 3 जनवरी से चलेगी। ये ट्रेन अमृतसर से सुबह 4:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2:10 बजे नादेड़ पहुंचेगी। इस ट्रेन का परिचालन राजपुरा-खन्ना-सरहिंद की जगह चंडीगढ़ के रास्ते होगा।