देश/विदेश (जनमत) :- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन के मुखिया ने जमकर निशाना साधा है. वहीँ असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भाजपा के कारण नहीं बल्कि क्षेत्रीय दलों के कारण कई राज्यों में कांग्रेस की हार हुई है। मगर इस बात को याद रखें कि उनके पास ताकत नहीं हैं और वह मेहनत नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तो हमारे बुजुर्गों ने सोचा होगा कि नया भारत होगा। उन्होंने कहा कि राहुल खुद अमेठी से हार गए लेकिन वायनाड से जीते क्योंकि वहां 40 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं।
ओवैसी ने कहा कि आप लोग कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों को छोड़ना नहीं चाहते हैं।वहीँ अभी हाल ही में ओवैसी का बयान ख़ासा चर्चा में रहा था, जिसमे उन्होंने कहा था कि मुसलमान देश के किराएदार नहीं हिस्सेदार हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगर कोई यह समझ रहा है कि हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम 300 सीट जीत के हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे तो नहीं हो पाएगा। वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि संविधान का हवाला देकर असदुद्दीन ओवैसी आपसे लड़ेगा।