देश/विदेश (जनमत) :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शामिल होने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया वहीँ इस दौरान उन्होंने ऐसी सभी बातों को मात्र एक कोरी अफवाह बताया और कहा की ऐसी कोई भी बात उनकी जानकारी में सत्य और सही नहीं है यह मात्र फ़ालतू की बातें हैं. इसी के साथ ही उन्होंने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शामिल होने वाली है।ऐसी खबरे थीं कि जेडीयू का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उनकी पार्टी को संसद में मौजूद संख्या बल के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देते हैं तो वह शामिल होने के लिए तैयार है।
वहीँ अपने अंदाज़ में मुख्यमंत्री नीतीश ने इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं हुई। सब फालतू है।’नीतीश से पहले केसी त्यागी ने बुधवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी को संख्या बल के आधार पर जगह मिलती है तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के समय जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था। वह पहले भी इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं। कुमार ने हालिया चर्चाओं को फालतू करार दिया।साथ ही ऐसी किसी बात के होने की जानकारी भी ना होने की बात कही हैं, हालाँकि यह तो आने वाला समय ही बताएगा की भाजपा के साथ उनका साथ कहाँ तक जा पाता हैं चुकी अन्दर ही अन्दर नाराज़गी का जो दौर चल रहा वो किसी से छुपा हुआ भी नहीं है.
Posted By :- Ankush Pal