देश – विदेश (जनमत) :- देश में जहाँ बहुचर्चित ‘मी टू’ अभियान के चलते दिन प्रतिदिन हैं कर देने वाले और चौकाने वाले खुलासे हो रहें हैं इसी के बाद से ही कई प्रतिष्ठित लोगो पर यौन उत्पीड़न के आरोपों ने लोगो को ज़रूर हैरान कर दिया है. वहीँ अभी हाल ही में यौन शोषण के आरोप लगने के बाद से ही केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर बुरी तरह फंस चुके हैं. वहीँ अब इस मामले में राजनीतिकरण भी शुरू हो गया हैं इन आरोपों के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनका इस्तीफा मांगा है।
वहीँ एम् जे अकबर ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने का मन बनाया है लेकिन अब माना जा रहा है कि नाइजीरिया की आधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद केंद्र सरकार उनसे इस्तीफे की मांग कर सकती है। वहीँ इन आरोपों के बाद से ही जहाँ केंद्र सरकार उनसे मंत्री पद छोड़ने के लिए ज़रूर कह सकती है. चूकी सरकार विपक्षी पार्टियों को अपने ऊपर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगाने देने चाहती हैं. इतना तो तय हो गया है की मंत्री जी को अपनी कुर्सी तो ज़रूर गवानी पड़ेगी.