देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी हैं वहीँ इस बार इसका तीसरा चरण 3.0 लागू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन 3.0 में कई प्रकार की छूट भी दी हैं जिनमें शराब भी एक है। देशभर में शराब की दुकानें खोले जाने की छूट के बाद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग सुबह से ही शराब की दुकानों के बाहर इकट्ठा होना शुरू गए हैं और इन दुकानों के बाहर लम्बी लम्बी कतरे देखनो को मिल जाएँगी. वहीँ दिल्ली सरकार द्वारा शराब दुकानों पर बिक्री की अनुमति के बाद लक्ष्मी नगर में एक शराब की दुकान के बाहर लोग लंबी लाइन में नजर आए। हालांकि, दिल्ली के सभी जिले रेड जोन में हैं, इसके बावजूद दुकानें खोली गई हैं।
हालाँकि दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को दूर-दूर खड़े होने के निर्देश दिए गए हैं। कर्नाटक में सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं। लंबे समय के बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर कर्नाटक के हुबली के लोग इस कदर उत्साहित हैं कि दुकानों के बाहर लंबी लाइनें नजर आ रही हैं। लोग सुबह सात बजे से ही शराब की दुकानों के बाहर खड़े हुए हैं। हालाँकि इस दौरान ज़मीन पर भी साथ ही जमीन पर मार्किंग भी गई है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.