देश-विदेश (जनमत) :- जहाँ एक ओर देश की सेना ने पकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की वहीँ दूसरी ओर देश के विपक्षी दलों ने इसमें भी अपनी राजनितिक रोटियां सेकना शुरू कर दिया है. वहीँ इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान के बालाकोट में हुई भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवालों की झड़ी लगा दी है। कांग्रेस नेता ने मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि सवाल ना तो सत्ता का है और ना ही सियासत का। बल्कि सवाल उन मां और बहनों का है जिन्होंने अपने बेटों और भाइयों को खोया है।
वहीँ सबसे बड़ी चौकाने वाली बात यह हैं की दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ करार दिया है। वहीँ इसी के साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा है की मोदी जी को इनके सवालों का जवाब देना चाहिए। भाजपा सेना की सफलता को अपनी सफलता साबित कर चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद भाजपा इसे मुद्दा बना सकती है। दिग्विजय सिंह ने पहला ट्वीट कर लिखा, “हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है, हालाँकि यह पहली बार नहीं हैं जब विपक्षी पार्टियाँ सेना की कार्यवाही पर निशाना साध रहीं हैं. हालाँकि ऐसा करना कहीं न कहीं सेना के मनोबल को कमतर करने जैसा ही लगता है.