कारोबारी जगत/देश-विदेश :- सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भी शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 173.17 अंक (0.40 फीसदी) ऊपर 43450.82 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 55.30 अंकों की तेजी 0.44 फीसदी) के साथ 12686.40 पर हुई। सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत का असर साफ-साफ दिखाई दिया। पिछले सात कारोबारी सत्रों से शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हो रहा है।
हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। दिग्गज शेयरों का हाल दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज डिविस लैब, एचडीएफसी लाइफ, गेल, एचसीएल टेक और आईटीसी की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, आईटी बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी और ऑटो शामिल हैं।
Posted By:- Ankush Pal,
Correspondent,Janmat News.