देश-विदेश (जनमत) :- अभी हाल ही में देश के पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनावो में से तीन राज्यों में कांग्रेस पार्टी ने अविस्मरणीय जीत हासिल है. जिसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के 17 दिसम्बर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। जबकि इनमे से दो राज्यों में कांग्रेस को सपा – बसपा के विधायको का समर्थन सरकार बनाने के लिए हासिल है. जिससे कहीं न कहीं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की डगर इतनी भी आसान नहीं नज़र आ रही है. इससे पहले इन दोनों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी।
यह भी पढ़े-http://कांग्रेस न्याय प्रणाली को कमज़ोर करती रही है- पीएम मोदी
आपको बता दे की इस शपथ ग्रहण
समारोह में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों सहित दर्जनों विपक्षी नेता दिखाई देंगे। 2019 के लिए मोदी के खिलाफ विपक्षी मोर्चा मजबूत करने में जुटी
कांग्रेस पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह बिलकुल कर्नाटक की
तर्ज पर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया तीनों
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। वहीँ यह भी खबर चल रही है की मध्य
प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने किसी ख़ास को उप मुख्यमंत्री बनवा सकतें है,
हलाकि की इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.