देश/विदेश :- आज के आधुनिक युग में भी लोग अंधविश्वास के साए तले दबे नज़र आ रहें हैं जो वास्तव में हैरान करने वाला है, बोकारो जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय असैनिक पदाधिकारी कार्यालय के टेबल पर नरमुंड मानव कंकाल का रखें जाने का हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है… जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस संदर्भ में क्षेत्रीय असैनिक पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया की यह मेरी निजी आस्था का विषय है और मैं इस पर शोध करने के साथ साथ इस विषय पर एक किताब भी लिख रहा हूं । वहीँ जानकारी के मुतबिक क्षेत्रीय असैनिक पदाधिकारी रंजन कुमार प्रधान पिछले लगभग 2 वर्षों से इस क्षेत्र में जमे हुए है। वह अपने कार्यालय में नर कंकाल, चूड़ी, सिंदूर, इंसानी खोपड़ी,हाथ की हड्डी भी रखते है। हालाँकि वो बेहद शांत स्वभाव के हैं और किसी से उनकी ज्यादा बोलचाल भी नहीं है,.
इस मामले की जानकारी श्रमिक नेता बैरिस्टर सिंह ने सीसीएल मुख्यालय के आलाधिकारियों को भी दी लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। अब सवाल यह उठता है कि कोई सरकारी पदाधिकारी अपने सार्वजनिक कार्यालय में नरमुंड मानव कंकाल रख कर अपनी निजी आस्था का प्रर्दशन सार्वजनिक रूप से कैसे कर सकता है….फिलहाल ये जांच का विषय है….. लेकिन ऐसे मामले “अन्धविश्वास” को लेकर सवालियां निशाँ जरूर खड़ा कर देते हैं…
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent,Janmat News.