देश/विदेश (जनमत) :- सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को एक सम्मेलन में शिरकत की और इस दौरान अपने संबोधन में बताया कि भारतीय सेना ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर समेत कुछ चौकियों को आम नागरिकों के लिए खोलने की योजना बना रही है। जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना और इसकी कार्यप्रणाली में आने वाली चुनौतियों को लेकर आम लोगों में जिज्ञासाएं बढ़ी हैं।
इससे पहले भी सेना आमजनों को प्रशिक्षण शिविरों और सैन्य संस्थानों का दौरान करने की अनुमति देती रही है। ऐसे में यदि कुछ चौकियों पर नागरिकों को जाने की अनुमति मिलती है तो यह राष्ट्रीय एकीकरण के लिए अच्छा होगा। हालांकि न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवालों से बताया कि फिलहाल सेना ने यह तय नहीं किया है कि किन स्थानों पर नागरिकों को जाने की अनुमति दी जाएगी। सेना के सूत्रों के अनुसार, लद्दाख आने वाले नागरिक सेना से लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें टाइगर हिल और उन स्थानों तक जाने की अनुमति दी जाए, जहां पर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा था। कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है। सेना के हजारों जवान कड़ाके की सर्दी के बावजूद यहां सालभर तैनात रहते हैं। सियाचिन दुनिया का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र है जो लद्दाख का हिस्सा है।
Posted By – Ankush Pal