देश/विदेश (जनमत) :- प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लगातार लाख कोशिश कर रही है लेकिन जब प्रशासन ही भ्रस्ताचार पर आँख बंद कर लेगा तो भ्रष्टाचार पर लगाम कैसे लगाई जा सकती है. ताज़ा मामला जनपद मैनपुरी के आगरा रोड पर देखने को मिला जहां शहर को चकाचौंध करने वाली पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट नगर पालिका द्वारा महंगी स्ट्रीट लाइट को बदलकर सस्ते दामों वाली लाइटों से बदली जा रही थी जिसकी भनक सदर विधायक को लगी और इन लाइटों को उतारे जाने का उन्होंने कड़ा विरोध किया.
आगरा मंडल मैं जनपद मैनपुरी एक पहला ऐसा शहर है जहां सपा के विधायक की मांग पर पूरे शहर को 54 करोड़ रूपया की लागत वाली स्ट्रीट लाइट लगाकर चकाचौंध कर दिया था बताया जाता है कि प्रत्येक पोल पर लगी अच्छी कंपनी की लाइट जिसकी कीमत ₹50000 है शहर में सैकड़ों की मात्रा में लगाई गई थी जिनमें कई लाइट जो स्वचालित नहीं है क्योंकि उनके ड्राइवर खराब हो गए हैं उसे बदलवाने की जगह नगर पालिका उन्हें उतरवा रही है और लोकल कंपनी की घटिया किस्म की लाइट लगवा कर लाखों रुपए का घोटाला जारी है. वहीँ विधायक के मुताबिक लाइट उतारी गई है उनकी भी जिलाधिकारी से कहकर निष्पक्ष जांच कराएंगे और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
POSTED BY:- ANKUSH PAL