देश/विदेश (जनमत) :- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने घोषणा की है कि चीन और भारत के यात्रियों को ब्राजील आने पर वीजा की ज़रुरत नहीं होगी इसी के साथ ही व्यापार से जुड़े लोगों को अब ब्राजील आने के लिए अब वीजा की जरूरत नहीं होगी।इस साल की शुरुआत में ब्राजील की सत्ता संभालने वाले जेयर बोलसोनारो ने सरकार में आते ही कई विकसित देशों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया। लेकिन भारत और चीन के नागरिकों के लिए इस सुविधा की घोषणा ब्राजीलियाई राष्ट्रपति के चीन के आधिकारिक दौरे के समय की गई।
वहीँ इस योजना के तहत पहली बार किसी विकासशील राष्ट्र के लिए ब्राजील ने अपने वीजा नियमों में बदलाव किया है। हालांकि, उन देशों ने ब्राजील के नागरिकों के लिए अपनी वीजा आवश्यकताओं को खत्म नहीं किया है। इस साल की शुरुआत में ब्राजील की सरकार ने अमेरिका, कनाडा, जापान और ऑस्ट्रेलिया के यात्रियों और व्यापार से जुड़े लोगों के लिए वीजा की जरूरतों को खत्म कर दिया था।
Posted By :- Ankush Pal