देश/विदेश (जनमत) :- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सरकार के 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे मुंबई से अयोध्या के लिए निकल गए हैं। इस दौरान वो रामलला के दरबार में माथा टेकेंगे और हनुमानगढ़ी के दर्शन भी करेंगे, लेकिन उद्धव न तो सरयू आरती करेंगे न ही किसी प्रकार की जनसभा होगी। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इसे शिवसेना के प्रवक्ता ने जानकारी क्देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र के आह्वान के बाद भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों को रद्द किया गया है।
मुख्यमंत्री योगी ने भी भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों से बचने की अपील की थी। यहां पहुंच जाएंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे वह पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। कहीं कोई विरोध नजर नहीं आ रहा है। कोई विरोध करना चाहता है तो वह उसकी भूमिका है। लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। संत महंत भी राजनीतिक विरोध करने लगे हैं। उद्धव के दौरे के विरोध के सवाल पर राउत ने कहा कि मैं बीते पांच दिनों से अयोध्या में हूं ऐसी कोई बात नहीं हैं, श्री राम के दर्शन मुख्यमंत्री अपने पूर्व के तय कार्यक्रम के तहत करेंगे.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.