देश/विदेश (जनमत) :- कोरोना वायरस के मामलों से जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया हलकान है वही दूसरी तरफ विश्व शक्ति अमेरिका भी इससे अछूती नहीं हैं, वहीँ अमेरिका में में लगातार इस महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सामाजिक दूरी वाले दिशा-निर्देशों को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। जिससे इस वायरस के फैलाव को धीमा किया जा सके। आप लोग जितनी अच्छी तरह से काम करेंगे, उतनी जल्दी यह बुरा सपना खत्म हो जाएगा।
इसी के साथ ही ट्रंप ने बताया कि हम अपनी इस योजना को अंतिम रूप दे देंगे और अमेरिकी लोगों के लिए सभी जरूरी चीजों और नीतियों के बारे में विस्तार से बताएंगे। जब एक संवाददाताओं ने कोरोनोवायरस की मौत की संख्या के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि इसकी संख्या ईस्टर (12 अप्रैल) तक कम होने की संभावना है। अमेरिका कोविड-19 से प्रभावित होने वाला दुनिया का सबसे अधिक संक्रमित देश बन चुका है।अमेरिका में अब तक इस संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या एक लाख 37 हजार से ज्यादा हो चुकी है।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.