देश विदेश(जनमत):- दिवाली और छठ पूजा पर देश में हजारो की संख्या में लोग रेल यात्रा करते हैं। जिसे देखते हुए रेलवे कई स्पेशल पूजा ट्रेनों चला रहा है| रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अनुसूची जारी कर दिया है। पूजा स्पेशल ट्रेने पूर्णत : आरक्षित हैं। ट्रेनों में यात्रा के दौरान कोरोना बचाव संबंधी भारत सरकार द्वारी जारी दिशा-निर्देशा का पालन करना अनिवार्य होगा। दीवाली और छठ जैसे मुख्य त्यौहार पर ट्रेनों की मांग बढ़ जाती है, जिससे ट्रेनों में भारी भीड़ होती है। लेकिन रेलवे ने भीड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार करली है|
यहाँ देखे फेस्टिव स्पेशल ट्रेन की लिस्ट….
ट्रेन नंबर 01690 नई दिल्ली-सहरसा त्योहार स्पेशल 29 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11:05 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 10:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वही वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01689 सहरसा-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल 30 अक्तूबर को सहरसा से शाम 3:30 बजे चलकर अगले दिन शाम 3:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया व बख्तियारपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
ट्रेन नंबर 01692 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल 29 अक्तूबर को आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्री 12:30 बजे चलेगी। वही वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01691 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल 29 अक्तूबर को दरभंगा से रात के 11 बजे चलेगी व अगले दिन रात के 9:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल व सीतामढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी ।
ट्रेन संख्या 01694 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर 29 अक्तूबर को चलेगी। आनंद विहार से यह ट्रेन दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वही वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 01693 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 30 अक्तूबर को भागलपुर से शाम 6 बजे चलकर अगले दिन शाम 5:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, क्यिल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी ।