देश/विदेश (जनमत) :- देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई जहाँ अपने एतिहासिक फैसलों के लिए जाने जाते हैं और बिना किसी लाग लपेट के उन सभी मामलो का फैसला सुनाया जो बेहद महत्वपूर्ण थे और कहीं न कहीं आस्था के केंद्र से भी जुड़े हुए थे, वहीँ दूसरी तरफ पूर्व चीफ जस्टिस गगोई की राज्यसभा में एंट्री को लेकर भी बड़े सवाल खड़े हो रहें हैं. हालाँकि पूर्व चीफ जस्टिस ने राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ गृहण कर ली है।
आपको बता दे कि रंजन गोगोई के राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया। बता दें कि गोगोई ने अपने कार्यकाल में अयोध्या भूमि विवाद, राफेल लड़ाकू विमान और सबरीमला में महिलाओं के प्रवेश समेत कई अहम मामलों पर फैसला सुनाने वाली पीठ की अध्यक्षता की थी। गृह मंत्रालय ने सोमवार रात अधिसूचना जारी कर गोगोई को उच्च सदन के लिये मनोनीत करने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की अनुशंसा पर सोमवार को गोगोई को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.