देश/विदेश (जनमत) :- भाजपा और कांग्रेस के बीच नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मुद्दे को लेकर जुबानी जंग चल रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीते दिनों जो बयान दिया था उसपर जारी बवाल खत्म भी नहीं हुआ था कि उन्होंने दूसरा बयान दे दिया है। तुम लोगों (मोदी-शाह) को जो करना है कर लो। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में कांग्रेस की एक जनसभा में चौधरी ने कहा कि हां मैं पाकिस्तानी हूं।आपको जो करना है वो कर लो। यहां पर हां को हां बोलना खतरे से खाली नहीं है। दिल्ली में बैठे लोग जो कहेंगे हमें मान लेना होगा वरना हम देशद्रोही बन जाएंगे।’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तानी कहकर बुलाया जाता है। मैं आज कहना चाहता हूं कि हां मैं पाकिस्तानी हूं।चौधरी ने आगे कहा, ‘आज हम कहां रह रहे हैं? हमें वही करने को कहा जाता है जो नरेंद्र मोदी और अमित शाह कहते हैं। ये हमें स्वीकार्य नहीं है। यह देश नरेंद्र मोदी, अमित शाह के पिताजी की खेती नहीं है। हिंदुस्तान किसी के बाप की संपत्ति नहीं है। यह बात उन दोनों को समझनी चाहिए। वो आज हैं कल नहीं रहेंगे।’इससे पहले उन्होंने आतंकियों के साथ पकड़ गए डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर बयान दिया था। कांग्रेस नेता ने कहा था कि यदि देविंद सिंह नहीं देविंदर खान होते को आरएसएस की ट्रोल आर्मी इस मसले को अभी तक काफी उछाल देती।
Posted By:- Ankush Pal