नेपाली पीएम ओली की “कुर्सी” पर मंडराएं संकट के बादल…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- नेपाल के पीएम ओली के पद पर जल्द ही गाज गिर सकती है और नेपाली पीएम की कुर्सी जाने के आसार नज़र आ रहें हैं. दरअसल नेपाल में सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की अहम स्थायी समिति की बैठक टल गई है। इसमें नेपाली पीएम के पी शर्मा ओली के भाग्य का फैसला होना था। पीएम ओली के मीडिया सलाहकार सूर्य थापा ने कहा कि बैठक सोमवार तक के लिए टल गई है क्योंकि नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं को और अधिक समय चाहिए।   इसके चलते फिलहाल पीएम ओली को कुछ समय ज़रूर मिल गया है.

दरअसल सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की स्थाई समिति के 40 में से 33 नेता ओली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।  पीएम ओली नाराज नेताओं में से कुछ को मनाने के लिए उनके घर तक जा रहे हैं। हालांकि, मुख्य विरोधी पुष्प कमल दहल प्रचंड से उन्होंने अपने घर पर ही तीन घंटे तकमुलाकात की।  एनसीपी की दूसरी विंग के नेताओं से भी प्रचंड ने बातचीत की। कोविड-19 पर काबू पाने के मामले में ओली पहले ही निशाने पर थे। भारत और चीन के विवाद में जब उन्होंने भारत पर सरकार गिराने की साजिश रचने के आरोप लगाए तो मामला ज्यादा बिगड़ गया। अब उनके इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। देखा जाए तो भारत का विरोध करना नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को भारी पड़ गया और पाली पीएम के हाथ से उनकी कुर्सी फिसलती नज़र आ रही है, हालाँकि अभी तक उनके भाग्य पर फैसला नहीं हुआ है, लेकिन उनकी कुर्सी पर संकट के बादल मंडराने लगें हैं.

Posted By:-

Ankush Pal

Correspondent,Janmat news.