देश/विदेश (जनमत) :- पाकिस्तानी सेना ने अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बड़े फैसले को पलट दिया है। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के अनुसार अब सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर का प्रयोग करने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यक्ता होगी। पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के अनुसार अब सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर कॉरिडोर का प्रयोग करने के लिए भारतीय पासपोर्ट की आवश्यक्ता होगी। मंत्रालय ने कहा कि महमूद ने गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर करतारपुर साहिब गलियारा खोलने की देश के प्रधानमंत्री इमरान खान की ऐतिहासिक पहल पर प्रकाश डाला। करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तानी सेना ने अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान के फैसले को आखिरकार पलट दिया है।
आपको बता दे कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बायाँ में कहा था कि भारत से आने वाली श्रधालुओं को पासपोर्ट की ज़रुरत नहीं होगी. यह एक प्रकार से उन श्रद्धालुओं के लिए रहत भरी खबर थी जो करतार पुर साहिब जाना चाहतें थें वहीँ दूसरी तरफ अब पाकिस्तानी सेना के बयान के बाद ऐसा लगता है मनो पाकिस्तानी पीएम के फैसले को पाक सेना ने पलट दिया है चुकी इस बाबत उन्होंने ट्विट भी किया था. इसी कड़ी में विदेश सचिव ने रेखांकित किया कि पाकिस्तान ने यह कदम दुनिया भर के, विशेष कर भारत के सिख श्रद्धालुओं द्वारा लंबे समय से किए जा रहे अनुरोध को स्वीकार करने की दिशा में उठाया है।उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब गलियारे के अलावा भारत के सिख श्रद्धालु वाघा बॉर्डर से भी आएंगे। फिलहाल एक बात ध्यान देने वाली है कि करतारपुर साहिब जाने वाले श्रधालुओं को पासपोर्ट ले जाने की ज़रुरत होगी.
Posted By :- Ankush Pal