कारोबारी जगत (जनमत) :- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 438.12 अंकों (0.88 फीसदी) की तेजी के साथ 50,239.74 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 134.60 अंक यानी 0.91 फीसदी ऊपर 14,855.90 के स्तर पर खुला। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 386.76 अंक या 0.78 फीसदी के लाभ में रहा। शुरुआती कारोबार में 1023 शेयरों में तेजी आई, 240 शेयरों में गिरावट आई और 50 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। अमेरिका में फेड रिजर्व ने कहा कि देश की आर्थिक ग्रोथ करीब 40 सालों में सबसे मजबूत है। इसलिए ब्याज दरों को स्थाई रखा गया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में बढ़त है।
इस बीच अमेरिका का डाउ जोंस 0.58 फीसदी चढ़कर 33,015 अंकों पर बंद हुआ था। नैस्डैक और एस एंड पी 500 इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई। जापान का निक्केई इंडेक्स 1.05 फीसदी ऊपर 30,227 पर कारोबार कर रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स में भी 1.51 फीसदी की बढ़त है। चीन के शंघाई कंपोजिट और कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी खरीदारी है। दूसरी और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज 0.59 फीसदी नीचे 7,006 अंकों पर बंद हुआ है। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है, हालाँकि इससे पूर्व कुछ गिरावट ज़रूर देखने को मिली थी.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…