देश/विदेश :- देश में लॉक डाउन और कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी का बयान सामने आया है. आपको बता दे कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते संकट और लॉकडाउन की वजह से आ रही मुश्किलों पर बात की। इस दौरान न्याय योजना की तर्ज पर मजदूरों के खाते में सीधे पैसे जमा करने की बात भी कही. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को कुछ सुझाव देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि छोटे कारोबारियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की जाए। लॉकडाउन खोलने की तैयारी की जाए।
इसी के साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर रणनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि अब सरकार को जनता को बताना चाहिए कि आखिर लॉकडाउन कब खुलेगा।राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या हो रहा है। जनता को बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में लॉकडाउन को खोला जाएगा। ये महामारी काफी खतरनाक हो गई है, लॉकडाउन के दौरान काफी कुछ बदल गया है। आप किसी भी कारोबारी से पूछेंगे तो पता चलेगा कि सप्लाई चेन को लेकर दिक्कते आ रही हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन खोलने की नीति जनता को बतानी चाहिए।
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.