देश/विदेश (जनमत) :- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन शुक्रवार को दिल्ली दौरे पर थे। उन्होंने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने के लिए कई मुदद्दों पर बातचीत हुई। द्विपक्षीय वार्ता के बाद बोरिस जॉनसन ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान वह भारत में मिले सम्मान से गदगद नजर आए। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, माय फ्रेंड नरेंद्र, माय खास दोस्त। मेरी गुजरात में शानदार अगवानी हुई। मुझे सचिन तेंदुलकर जैसा अहसास हुआ। मुझे लगा जैसे मेरा चेहरा अमिताभ बच्चन की तरह हर जगह मौजूद है।
वहीँ एक तरह से उन्होंने न सिर्फ पीएम मोदी की तारीफ की और उनके द्वारा दिया गए स्वागत से गदगद नज़र आये. इस दौरान उन्हें और उनके प्रतिनिधिमंडल का जमकर स्वागत और सत्कार किया गया.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..