कारोबारी जगत (जनमत) :- आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। यह लगातार छठवां कारोबारी सत्र है जब प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। अमेरिका में बहुप्रतीक्षित कोरोना वायरस राहत विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद बाजार में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 133.14 अंक ऊपर 47746.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 13981.95 के स्तर पर बंद हुआ। सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों सेमालूम हो कि वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।
Posted By:- Ankush Pal…