देश/विदेश (जनमत):- सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट करने और छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई न होने पर एसएसपी आवास पर हंगामा हो गया है। किसान आंदोलन में रहीं बुलंदशहर की पूनम पंडित एसएसपी आवास पर पहुंच गईं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुरी थाने में उसके द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया हुआ है, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह अपनी बहन के घर माधवपुरम में एक महीना पहले आई थीं। इसी दौरान माधवपुरम के एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी और फिर सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट भी डाल दी।वहीं एसएसपी से मिलने पहुंचीं पूनम पंडित को मायूसी हाथ लगी। गेट पर मौजूद सिपाही ने टाइम टेबल का पाठ पढ़ाया। पूनम पंडित ने जब कहा कि आईएएस-आईपीएस से 24 घंटे मिलने का अधिकार है तो दरोगा ने कड़े शब्दों में कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही जैसे कहीं बम फट गया हो…!
उन्होंने एफआईआर हाथ में लेकर उसको दर्ज करने की तिथि देखी और कानून का पाठ पढ़ाते हुए हिदायत दी कि 90 दिन के बाद ही आप पुलिस से सवाल कर सकती हैं। पूनम पंडित ने कहा कि किसी महिला को लेकर सार्वजनिक टिप्पणी की जाती है और पुलिस 90 दिन का पाठ पढ़ाती है। बेहद दुःख की बात है कि जिस कप्तान के निष्ठा व कर्मठता के कारनामे सुनकर वह यहां आईं, असल मे वह भी कागजी ज्ञान पर ही निर्भर हैं। पूनम ने कहा कि भले ही पूरी रात रुकना पड़े लेकिन, वह आज एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिलकर ही जाएंगी ।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…