देश विदेश (जनमत):- सिर्फ बस सपने देखने से ही हर कोई व्यक्ति आमिर नहीं बन सकता पैसा कमाने के लिए समझ की बहुत जरूरत होती है| पैसा कमाने के लिए दिमाग की बहुत जरुरत होती है| हम पैसों के बारे में सोचते तो जरूर हैं, लेकिन अपने कला का सही से इस्तेमाल कर कैसे पैसे कमाए| इसके बारे में ना के बराबर सोचते हैं|
अब भारतीय रेलवे एक नया कदम उठा रहा| इसके तहत अब रेलवे को कमाई का आइडिया बताकर आप पैसे कमा सकते हैं। रेलवे ने न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू आइडियॉज स्कीम शुभारंभ किया है। इसके तहत रेलवे किराया को छोड़कर राजस्व बढ़ाने की कोई तकनीक, खर्च में कमी लाने की तकनीक, यात्री सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने की तकनीक, स्टार्टअप आदि पर आम लोगो, संगठन, संस्था से विचार मंगाए गए हैं।
अगर आपके पास भी कोई विचार है तो आप भी अपना विचार रेलवे को भेज सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। रेलवे चाहता है कि वह अपनी आमदनी बढ़ाकर सर्विसेज में सुधार करे। कोई भी व्यक्ति मंडल कार्यालय को आवेदन भेज सकता है। लोगो के द्वारा दिए गए विचार को 3 अधिकारियों की एक समिति में भेजा जायेगा| इन विचार का आकलन करने के बाद ही अधिकारि इस का चयन करेगे। जो भी विचार चयनित होगा तो उस व्यक्ति, संस्था, संगठन को रेलवे के साथ मिलकर 12 माह तक काम करने का मौका मिलेगा। वही अगर उनकी योजना सफल हुई तो उन्हें भी राजस्व का हिस्सा मिलेगा। रेलवे ने न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू आइडियॉज स्कीम के तहत देश के सभी मंडल मिलाकर 2 हजार करोड़ रुपये वार्षिक बचत करने का टारगेट रखा है।
कैसे ले हिस्सा
आप को बता दे कि इस में हिस्सा लेने के लिए आप को हिन्दी या फिर अंग्रेजी में लेख लिखना होगा। आप एक टीम के रूप मै इस मै हिस्सा ले सकते है पर टीम के सदस्यों की संख्या 6 से अधिक नहीं होनी चाहिए| वही आप की उम्र 20 मार्च 2018 तक 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। – आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा, जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://www.innovate.mygov.in
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख:-
रायपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक दफ़्तर में आप अपना आवेदन 6 नवंबर तक जमा कर सकते है| प्रस्ताव-स्कीम 12 माह की अवधि के लिए आमंत्रित किए गए हैं।
Posted By:- Amitabh Chaubey