देश विदेश(जनमत):- अगर आप भारतीय रेलवे में टिकट आरक्षित कराते है तो ये जरुरी नहीं की आप को कंफर्म टिकट मिले| ऐसे हालात से निपटने के लिए रेलवे वेटिंग लिस्ट और आरएसी(RAC) टिकटें जारी करता है| जब आरक्षित कराये गए कंफर्म टिकट को रद कराने पर वेटिंग और आरएसी(RAC) टिकटें कंफर्म होती हैं| वही जब ट्रेनों में आरक्षण चार्ट(Reservation chart ) तैयार होने के बाद भी अगर आप की सीट कंफर्म नहीं होती है तो ऐसे में आप को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ती है या फिर आप को खड़े-खड़े सफर करना पड़ जाता है।
अब भारतीय रेलवे यात्रियों की सुबिधा देखते हुए एक नया कदम उठा रहा| जिसके अन्तर्गत वेटिंग(WL) और आरएसी (RAC) टिकट को कन्फर्म कराना और भी आसान हो जाएगा। मगर अब हैंड हेल्ड टर्मिनल(एचएचटी) डिवाइज के जरिए चलती ट्रेन में भी सीट कंफर्म हो सकेगी। इस डिवाइज के इस्तेमाल के लिए रेलवे अधिकारियों ने मंजूरी दे दी है। शुरूआत में लंबी दूरी की ट्रेनों में इसे शुरू करने की प्लानिंग है।इस डिवाइज की मदद से ट्रेनों की वर्तमान स्थिति के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इसके जरिए वेटिंग टिकट कंफर्म होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। जाँचकर्ता दस्ता को यह डिवाइज उपलब्ध कराए जाने की तैयारी है। इसमें ट्रेनों में सीट की स्थिति अपडेट होती रहेगी। जिससे यदि कोई यात्री अपना टिकट रद्द कराता है या किसी भी कारण अपनी यात्रा रद्द करता है तो चैकिंग स्टाफ को इस की जानकारी मिल जाएगी। जिससे वेटिंग टिकट वालों को कंफर्म सीट मिल जाएगा। टीटीई इन रद्द सीट को दूसरे यात्रियों को उपलब्ध करा सकेंगे। प्रारंभिक चरण में इसे लंबी दूरी की ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है।
क्योंकि टिकट कंफर्म नहीं होने पर सबसे ज्यादा ऐसे ही लोग परेशान होते हैं, जिनको लंबी दूरी की यात्रा करना होती है। रेलवे देशभर में अपने नेटवर्क में सभी टीटीई(TTE) को एक एक टेबलेट डिवाइस देगा| इस डिवाइस के द्वारा टीटीई ट्रेन का सही समय ऑक्यूपेंसी स्टेटस अपडेट कर पाएंगे। हैंड-हेल्ड टर्मिनल्स(Hand Held Terminal HHTs) डिवाइस के द्वारा टीटीई चलती हुई ट्रेन में सही समय ऑक्यूपेंसी चेक कर सकते हैं और ऐसे में आप की वेटिंग(wl) और आरएसी(RAC) टिकट के कन्फर्म होने की उम्मीद बढ़ जाएगी|
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने 550 हैंड-हेल्ड टर्मिनल्स( HHT)डिवाइस अपने सभी नेटवर्क में बांटने का प्लान बनाया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया की इस डिवाइस का इस्तमाल सब से पहले शताब्दी और राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में किया जायेगा| अगर इस डिवाइस की अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो फिर इसे रेलवे रिजर्व्ड कोच वाली हर ट्रेन के टीटीई(TTE) को यह डिवाइस उपलब्ध कराएगा।
Posred By:- Amitabh Chaubey