ब्रासीलिया में होने वाले 10वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश 

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत)04 नवम्बर:-  6 से 8 नवंबर, 2024 तक ब्राजील के ब्रासीलिया में आयोजित होने वाले 10वां पी20 शिखर सम्मेलन में जी20 के सांसद ‘भूख, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई में संसदों का योगदान’; ‘सतत विकास को बढ़ावा देने में संसदों की भूमिका’ और ‘21वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल वैश्विक शासन के प्रबंधन में संसदें’ सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बहस और चर्चा करेंगे।

भारत के तरफ से जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में अन्य लोगों के साथ -साथ राज्य सभा सदस्य मनोज कुमार झा, राज्य सभा के महासचिव श्री पी.सी. मोदी और लोक सभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह भी शामिल होंगे।

गौरतलब हैं कि इस तरह से अधिवेशन जी20 के उद्वेश्य को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं, इसलिए 2018 के शिखर सम्मेलन में पी20 की स्थापना की गई थी। यह संसदों के अध्यक्षों के लिए चर्चा करने और जी-20 निर्णयों के कार्यान्वयन में संसदीय योगदान प्रदान करने के लिए संभावना तलाशने का एक मंच है।10वां पी-20 शिखर सम्मेलन “एक न्याययुक्त विश्व और एक धारणीय ग्रह के लिए संसद” के आदर्श वाक्य के तहत बहस और आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। वर्तमान में भारत को जी 20 राष्ट्र समूह के एक सर्वाधिक सक्रिय सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है ।

Reported By – Kundan Singh 

Published By- Ambuj Mishra