कारोबारी जगत (जनमत):- आज घरेलू बाजार बदाव में है। दोपहर 12.50 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 754.34 अंक (1.59 फीसदी) की गिरावट के साथ 46555.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 213 अंक यानी 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 13,754.50 के स्तर पर था। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद थे। गिरावट का यह सिलसिला पिछले पांच दिनों से जारी है। इस दौरान सेंसेक्स में तीन हजार अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है।
शेयर बाजार में एफडीआई 43.85 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। इसी के साथ ही इंडेक्स 21 जनवरी को 50,184 पर पहुंचा था। चौतरफा गिरावट के चलते सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण भी घटकर 188.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो 27 जनवरी को 189.59 लाख करोड़ रुपये था। सरकारी डाटा के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) निवेश 58.37 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में निवेशित 47.67 अरब डॉलर की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। आठ महीनों एफडीआई का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। वैश्विक बाजारों की बात करें, तो 28 जनवरी को वैश्विक बाजारों में भी भारी गिरावट है।
Posted By:- Ankush Pal…
Special desk.