गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग तथा भटनी-प्रयागराज-रामबाग के बीच स्पेेशल रेलगाडि़यों का संचालन

देश – विदेश

देश विदेश (जनमत):- रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे गोरखपुर-प्रयागराज-रामबाग तथा भटनी-प्रयागराज-रामबाग के बीच स्‍पेशल रेलगाडि़यों का संचालन करेगी|

 यहाँ देखे लिस्ट

ट्रेन नंबर 05157 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.02.2021 को गोरखपुर से सांय 03.30 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन मध्‍यरात्रि 00.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 05158 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.02.2021 को प्रयागराज रामबाग से सुबह 05.20 बजे प्रस्‍थान कर उसी दिन दोपहर 02.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी चोरी-चौरा, देवरिया, भटनी, सलेमपुर, बेलथरा रोड़, किरिहारापुर, मऊ, दुल्‍हापुर, जखनियां, सादत, ओंडिहार, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, माधोसिंह, ज्ञानपुर, हंदिया खास तथा झूंझी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 05155 भटनी-प्रयागराजरामबाग स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 10.02.2021 को भटनी से रात्रि 08.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सुबह 04.05 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 05156 प्रयागराज रामबाग-भटनी स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 11.02.2021 को प्रयागराज रामबाग से सुबह 09.00 उसी दिन सांय 04.00 बजे भटनी पहुंचेगी।

मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी सलेमपुर, बेलथरा रोड़, किरिहारापुर, मऊ, दुल्‍हापुर, जखनियां, सादत, ओंडिहार, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, माधोसिंह, ज्ञानपुर, हंदिया खास तथा झूंझी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Posted By:- Amitabh Chaubey