कारोबारी जगत (जनमत):- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 124.75 अंक (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 49,500.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 14,565.40 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी सत्र में बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। सेंसेक्स ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया था।बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया। आज 682 शेयरों में तेजी आई और 521 शेयरों में गिरावट आई। वहीं 67 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।
वहीं एक्सिस बैंक, सन फार्मा, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, टीसीएस, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर लाल निशान पर खुले। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, रिलायंस, मारुति, बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर खुले।
Posted By:- Ankush Pal…
Special Desk.