देश/विदेश (जनमत) :- नए साल पर जहाँ एक तरफ जश्न का माहौल था वहीँ माँ वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं।श्राइन बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि, हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हुई और 15 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सरकार ने तीन सदस्यों की टीम को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम करेंगे. इसी के साथ ही प्रकरण में त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.
नाम शहर का नाम
प्रशांत हाडा(30) जयपुर, राजस्थान
सरिता(42) दिल्ली
ऋषिकेश(23) मुंबईविकास तिवारी(35) मुंबई
सुमित(29) पठानकोट, पंजाब
आयुष(25) चन्नी, जम्मू
कपिल(25) दिल्ली
नितिन गर्ग(30) गंगा नगर, राजस्थान
अज्ञात(35)
किरन(18) हरियाणा
आशीष कुमार जायस(25) प्रयागराज, यूपी
भवर लाल पाटिदा(47) मंदसौर, एमपी
साहिल कुमार(22) आरएस पुरा, जम्मू
अज्ञात(25)
अधाया महाजन(16) चन्नी हिम्मत
इस बयान में कहा गया है कि, रात करीब 2.15 बजे वैष्णो देवी भवन के गेट नंबर तीन के पास भगदड़ मची। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। और उनके अलावा एडीजीपी जम्मू जोन और डिविजनल कमिश्नर जम्मू इसके सदस्य होंगे।हादसे को लेकर श्राइन बोर्ड ने बयान जारी किया है. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जहाँ एक तरफ जांच के आदेश दिए जा चुकें हैं इसी के साथ ही पीएम मोदी से लेकर जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी मामले की जांच के लिए कमिटी का गठन कर दिया है.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…