राजनीती (जनमत):- असम विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरेगी। इसके लिए वह समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करेगी। बता दें, बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद इससे पहले बंगाल चुनाव में भी अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर चुकी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को एलान किया कि उनकी पार्टी देखना होगा कि वह इन राज्यों में किस तरह चुनावी गठबंधन कर अपनी पार्टी का विस्तार करती है। ये भी देखने वाली बात होगी की बिहार की मुख्य धरा की पार्टी असम में किस प्रकार का प्रदर्शन और संगठन विस्तार करती है.
वाम मोर्चा के शासन काल में 2006 से 2011 के बीच पश्चिम बंगाल में राजद का एक विधायक था। राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए चर्चा की थी।राजद की नजर बिहार-पश्चिम बंगाल सीमा पर कुछ सीटों पर है जहां हिंदी भाषी मतदाताओं की अच्छी खासी आबादी रहती है। राजद ने इससे पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करने की मंशा जताई थी।
POSTED BY:- ANKUSH PAL….