सरकार और किसानो के बीच 11वें दौर की बैठक रही “बेनतीजा”….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानो के बीच चल ररही बैठक एक बार फिर बेनतीजा हो गयी, आपको बता दे कि किसानों और सरकार की बैठक में 18 मिनट बात हुई और उसके बाद से पिछले 3 घंटे 20 मिनट से ब्रेक चल रहा था, मीटिंग फिर से शुरू हुई तो कुछ ही देर में बैठक खत्म हो गई। बैठक खत्म होने के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान जारी किया कि, सरकार आपके सहयोग के लिए आभारी है। कानून में कोई कमी नहीं है। हमने आपके सम्मान में प्रस्ताव दिया था। आप निर्णय नहीं कर सके।आप अगर किसी निर्णय पर पहुंचते हैं तो सूचित करें। इस पर फिर हम चर्चा करेंगे। आगे की कोई तारीख तय नहीं है।

इससे पहले  कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज की बैठक शुरू होने के बाद किसानों से नाराजगी जताई कि आखिर उसके द्वारा दिए गए पिछले बैठक के प्रस्ताव को किसानों ने मीडिया में क्यों साझा किया। इसके साथ ही कृषि मंत्री ने ये भी कहा कि प्रस्ताव पर आपके निर्णय के बारे में आपने मीडिया को पहले क्यों बताया, आपको इसके बारे में आज की बैठक में बताना था। वहीँ फिलहाल सरकार और किसानो के बीच ये मुद्दा हल होता नज़र नहीं आ रहा है, हालाँकि सरकार की तरफ से इसे हल करने के लगातार प्रयास ज़रूर ज़ारी है.

Posted By:- Ankush PAl…

Special Desk…