देश/विदेश (जनमत) :- दिल्ली में हिंसा से होने वाली मौतों की संख्या बढती जा रही है, वहीँ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है। वहीं आज फिर एक बार दिल्ली हाईकोर्ट में भड़काऊ भाषण देने वालों पर एफआईआर हो या नहीं इस पर सुनवाई होगी। इस बीच सोनिया गांधी आज राष्ट्रपति को ज्ञापन देने जाएंगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो चुकी है।दिल्ली पुलिस के संयुक्त कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांद बाग इलाके में फ्लैग मार्च के दौरान यह घोषणा की कि यहां जो भी किराने, दवाई और अन्य रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की दुकाने हैं उन्हें खोल लें। डरने वाली कोई बात नहीं है.
वहीँ पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए यहां मौजूद है। कृपया आप समूह में इकट्ठा न हों खासतौर से युवा परहेज करें। ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा में शामिल होने को लेकर जो आरोप लग रहे हैं उसे लेकर आप सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि अगर कोई भी शख्स जो हिंसा में शामिल है, चाहे वो किसी भी पार्टी, धर्म या जाति का हो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उसने कैसे पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। पुलिस आठ घंटे देरी से पहुंची और तब जाकर उसे और उसके परिवार को वहां से निकाला। उन्होंने ये भी कहा कि ताहिर हुसैन ने पहले ही अपना बयान दे दिया है कि वह सभी सबूत पुलिस को दे चुका है कि कैसे उसके घर में भीड़ घुसी और हमला किया।