कारोबारी जगत (जनमत):- आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 549.49 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49034.67 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई। केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। इसलिए बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है।
इस दौरान रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख बिनोद मोदी ने कहा कि फिलहाल घरेलू बाजार उत्साहजनक नहीं लग रहे हैं। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 161.90 अंक (1.11 फीसदी) की गिरावट के साथ 14433.70 के स्तर पर बंद हुआ। अमेरिका में नए राहत पैकेज का असर विश्वभर के बाजारों में देखने को मिला। जबकि, हांगकांग के हेंगसेंग इंडेक्स में 0.41 फीसदी की बढ़त रही। कल अमेरिकी बाजारों में भी डाओ जोंस 69 अंक नीचे बंद हुआ था और नैस्डैक 0.12 फीसदी और S&P 500 इंडेक्स 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे।एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 0.68 फीसदी नीचे बंद हुआ है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.09 फीसदी नीचे और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स सपाट बंद हुआ था।
Posted By:- Ankush Pal…