देश/विदेश (जनमत) :- ग्लोबल टीचर प्राइज-2020 जीतने वाले महाराष्ट्र के सोलापुर के प्राथमिक शिक्षक रंजीत सिंह दिसाले को दस लाख डॉलर की इनामी राशि मिलेगी.. वहीँ इस दौरान उनका कहना है कि ज्ञान सिर्फ बांटने की चीज है। रंजीत सिंह दिसाले (32) ने कहा कि वह पुरस्कार राशि में से 20 फीसदी राशि अपनी ‘लेट्स क्रॉस द बॉर्डर्स’ परियोजना में लगाएंगे। सिंह की इस परियोजना का लक्ष्य संघर्ष प्रभावित देशों जैसे भारत, पाकिस्तान, फलस्तीन, इजराइल, ईरान, इराक और उत्तर कोरिया के विद्यार्थियों और युवाओं के बीच अमन-शांति कायम करना है।
आपको बता दें कि दिसाले सोलापुर के परितेवादी स्थित जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते हैं। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और देश में त्वरित कार्रवाई (क्यूआर) कोड वाली पाठ्यपुस्तक ‘क्रांति’ में बेहतरीन और महत्वपूर्ण प्रयासों के लिए उन्हें 10 लाख डॉलर की राशि के वार्षिक ग्लोबल टीचर प्राइज, 2020 का विजेता चुना गया।पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने घोषणा की कि वे 50 फीसदी पुरस्कार राशि अपने शीर्ष 10 प्रतिभागियों में समान रूप से वितरित करेंगे। इसके साथ ही वह 30 फीसदी धनराशि ‘शिक्षक नवाचार निधि’ के लिए आवंटित करना चाहते हैं।
Posted By:- Ankush Pal
Janmat News.