दिल्ली में वैक्सीन के पर्याप्त डोज हैं “मौजूद”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में जायजा लेने पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। यहां से निकलते वक्त केजरीवाल ने एक बार फिर कोरोना के टीके और लॉकडाउन को लेकर ये बात कही। केजरीवाल से जब राजधानी में वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास सात से दस दिन के लिए वैक्सीन के पर्याप्त डोज हैं।

इसी के साथ ही जानकारी दी गयी कि अगर हमें उचित मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए और आयु सीमा हटा दी जाए तो हम पूरी दिल्ली को दो-तीन महीने के अंदर ही टीका लगा सकते हैं।  वहीं जब केजरीवाल से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते लॉकडाउन की संभावना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया कि कुछ नई पाबंदियां जल्द ही लगाई जाएंगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स और एलएनजेपी अस्पताल ने एक बार फिर ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया है। हालांकि मरीज ऑनलाइन ओपीडी पंजीयन के जरिये एम्स में डॉक्टर को दिखा सकते हैं।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…