देश/विदेश (जनमत) :- सोशल मीडिया के जमाने में एप्प की दुनिया भी धीरे धीरे बड़ी होती जा रही है इसी के साथ ही हमारे सामने इसके तहत परोसी जाने वाली “सामग्री” को लेकर भी बहस होने लगी है, इसी कड़ी में दुनिया भर में मशहूर हो चुके सोशल मीडिया वीडियो एप टिकटॉक पर देश में प्रतिबंध लगाने की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुच चुकी है जिपर सुनवाई जारी है. फिलहाल इस याचिका के खिलाफ टिकटॉक, हाईकोर्ट के सामने पहुच चूका है. । उसने उच्च न्यायालय से यह याचिका खारिज करने की दरख्वास्त की है। टिकटॉक ने अपने बचाव में कहा, ‘सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 69 ए के तहत एक प्रक्रिया निर्धारित है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर महीने में इस ऐप के जरिए आपराधिक घटनाएं को बढ़ावा मिलने का आरोप लगाते हुए एक याचिका दायर की गई थी।
इसी के साथ ही इस याचिका में युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ने और लोगों की मृत्यु होने की बात भी कही गई। कोर्ट की तरफ से इस टिकटॉक के जरिए दी गई दलीलों पर जवाब देने के लिए दूसरे पक्ष को जवाब देने का निर्देश दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई तीन हफ्ते बाद की जाएगी। इसके अनुसार अगर व्यक्ति को किसी भी ऑनलाइन सामग्री से आपत्ति होती है तो वह नोडल अधिकारी से संपर्क कर उसे हटाने की मांग कर सकता है। फिलहाल इसपर अंतिम फैसला न्यायालय ही करेगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.