देश/विदेश (जनमत) :- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के करीबियों के छापेमारी पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश छापेमारी से क्यों डरते हैं। किसी आम आदमी के घर से इतनी बड़ी रकम नहीं मिल सकती। उनके बयान से साफ है कि पूर्व सीएम छापेमारी से हिल गए हैं। रही बात आईटी रेड की तो इत्र व्यवसायियों और एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन और अन्य की संपत्तियों पर आज के आयकर छापे भी कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के आधार पर किए जा रहे हैं। आज के आईटी छापे में असंबद्ध सामग्री सामने आ रही है।केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि लॉ इंफोर्सिंग एंजेसी कहीं छापा मारती है, तो सूचना के आधार पर मारती है।
कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां जीएसटी की जानकारी के तहत छापा मारा गया। जिसे लेकर पिछले दो दिनों में इतनी गलत जानकारी फैलाई गई, जिसे समझाने के लिए एक प्रेस नोट जारी किया गया।उन्होंने कहा कि जो लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि टीम गई तो वो खाली हाथ आई क्या? अगर गलत व्यक्ति के घर गए होते तो उसके घर में इतना पैसा मिलता क्या? आप किसे बचा रहे हैं? सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्या इससे हिल गए हैं? क्या उन्हें डर लग रहा है?
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…