देश/विदेश (जनमत) :- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सैन्य सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस कारण ट्रंप प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह उनसे ज्यादा संपर्क में नहीं आए थे। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘मैं उनसे बहुत कम संपर्क में आया। मैं जानता हूं कि वह कौन हैं। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। लेकिन मैं उनके बहुत कम संपर्क में आया था। सैन्य सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद, उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह हर रोज कोविड-19 की जांच कराएंगे।
दरअसल, ट्रंप के उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी उनसे बहुत कम संपर्क में आए थे। लेकिन माइक और मेरी जांच की गई। हम दोनों की जांच की गई।’ ट्रंप ने कहा, ‘वह, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मचारी कोरोना वायरस की हर रोज जांच करवाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी हाल ही में अपनी जांच करवाई है। वास्तव में, मैं एक कल करवाया था और एक आज और दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। माइक ने भी जांच करवाई जो नेगेटिव आई। फिलहाल अमेरिका में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार पड़ी है और मृतकों का आंकड़ा जल्द ही एक लाख के पार चला जाएगा.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat News.