उत्तराखंड के नये सीएम होंगे “तीरथ सिंह रावत”…

देश – विदेश राजनीति

राजनीति/देश-विदेश (जनमत) :- उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आखिरकार राज्य को नया सीएम (चयनित) मिल गया. भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई जिसमे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे का नाम तय किया गया। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।  भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद के लिए तीरथ सिंह रावत का नाम तय किया गया।

आपको बता दे कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल के सांसद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इनका नाम प्रस्तावित किया है।  उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुझ पर भरोसा करने के लिए लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी चीफ का धन्यवाद करता हूं। मैं पार्टी का ऐसा कार्यकर्ता हूं जो एक छोटे गांव से आता है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं यहां पहुंचूंगा। मैं जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। जनपद पौड़ी से तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के पांचवें सीएम बने हैं। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पौड़ी जिले की धमक देखने को फिलहाल नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पार्टी के कई नेताओं के साथ सरकार बनाने का प्रस्ताव लेकर राजभवन जा रहे हैं।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…