अब तीन तलाक को पास करनी होगी “अग्नि-परीक्षा”…

देश – विदेश

देश-विदेश (जनमत) :- ट्रिपल तलाक बिल  लोकसभा में आखिरकार गहन चर्चा के बाद पास हो गया, वहीँ आपको बता दे की इस बिल के पक्ष में 245  वोट पड़े और इसके विरोध में कुल 11 वोट पड़े।  ट्रिपल तलाक बिल भले ही लोकसभा से पास हो गया हो मगर कानून बनाने के लिए राजयसभा में भी पास कराना होगा। जो की इतना आसान भी नहीं है, चुकी राज्यसभा में भाजपा के पास बहुमत नहीं है जिसके चलते इसे इतना आसान भी नहीं समझा जा सकता है, कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मांगे नहीं मानने के कारण सदन से वॉकआउट किया, हलांकि अब यह बिल राज्य सभा में कानून बनाने के लिए भेजा जाएगा.

 
जहाँ कई मुस्लिम उलेमाओं ने इस बिल की मुखालफत की है वहीँ विपक्षी दलों के निशाने पर भाजपा आ गयी हैं आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह का कहना था कि जब सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को गैर-कानूनी करार दे दिया है तो भाजपा उसे आपराधिक कार्य बनाने पर क्यों तुली है। क्या वह दूसरे धर्मों के तलाक को भी आपराधिक श्रेणी में  लाना चाहती है, हालाँकि यह पहली बार नहीं है तीन तलाक बिल को राज्यसभा में पास कराने को लेकर अभी रार बाकी है. इससे पहले सरकार पिछले साल दिसंबर महीने में भी बिल लाई थी, जो राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण अटक गया था। जिसके बाद सरकार ने अध्यादेश जारी किया था। इसे देखते हुए इतना तय है की इस बिल का कानून बनने के लिए राज्य सभा में अग्नि परीक्षा पास करनी होगी.