देश/विदेश (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने लोकसभा में अपने ब्यान को लेकर आखिरकार भाजपा सांसद रमा देवी से बिना शर्त माफी मांग ली। आपको बता दे कि उन्होंने हाल ही में रमा देवी को लेकर सदन के अंदर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके कारण कई दिनों से विवाद चल रहा था । समाजवादी पार्टी ने अपने सांसद को बचाव के लिए घेराबंदी की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और खान को सदन में माफी मांगनी पड़ी। वहीँ इसके लिए बाद कई दलों की महिला सांसद एकजुट हो गईं और सभी उनकी माफी पर अड़ी हुई थीं।
वहीँ इस प्रकरण में विवाद खड़ा होने के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने सदन में माफी मांगते हुए कहा, ‘मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति न थी और न ही हो सकती है। इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है। उन्हें सदन में दो बार माफी मांगनी पड़ी। पहली बार जैसे ही उन्होने माफी मांगी उसके बाद हंगामा शुरू हो गया. आजम दोबारा खड़े हुए और उन्होंने बिना शर्त माफी मांगा।। जिसके बाद स्पीकर ने उनसे दोबारा माफी मांगने को कहा और आखिरकार सपा के कद्दावर नेता आज़म खान में स्पीकर से माफ़ी मांग ली.