देश/विदेश (जनमत) :- बिहार में 10 नवंबर को मतगणना होगी जिसमें यह पता चल जाएगा कि जनता ने सत्ता की चाबी आखिर किस धुरंधर को सौंपी हैं और कौन सा दल इस बार सत्तर के गलियारे से सर्वोच्च कुर्सी तक पहुचेगा ये जल्द पता चल जाएगा. हालांकि एग्जिट पोल में महागठबंधन एनडीए से आगे निकलती हुई दिख रही है। इसे लेकर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना में पार्टी ने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी सहित नीतीश कुमार आदि नेता युवा तेजस्वी यादव के सामने नहीं टिक पाए। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान हो चुका है। शिवसेना ने सामना में लिखा, ‘बिहार में सत्तांतर आखिरी पायदान पर है।
वहीँ भाजपा पर हमलावर होते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी सहित नीतीश कुमार आदि नेता युवा तेजस्वी यादव के सामने नहीं टिक पाए। झूठ के गुब्बारे हवा में छोड़े गए, वो हवा में ही गायब हो गए। लोगों ने बिहार के चुनाव को अपने हाथों में ले लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के आगे घुटने नहीं टेके। शिवसेना ने लिखा, ‘बिहार में फिर से जंगलराज आएगा, ऐसा डर दिखाया गया। लेकिन लोगों ने मानो स्पष्ट कह दिया, ‘पहले तुम जाओ, जंगलराज आया भी तो हम निपट लेंगे!’ अमेरिका और बिहार की जनता का जितना अभिनंदन किया जाए, उतना कम ही है! जनता ही श्रेष्ठ और सर्वशक्तिमान है। जो बाइडन और तेजस्वी यादव का संघर्ष अन्याय, असत्य और ढोंगशाही के खिलाफ था। वह सफल होता दिख रहा है।’तेजस्वी की सभाओं में जनसागर उमड़ रहा था और प्रधानमंत्री मोदी तथा नीतीश कुमार जैसे नेता निर्जीव मटको के समक्ष गला फाड़ रहे थे, ऐसी तस्वीर देश ने देखी है।’ पार्टी ने राज्य में महागबंधन को मौका देने पर जनता का अभिनंदन किया है।
Posted By:- AnkushPal,
Correspondent,Janmat News.